Google pay diwali offer : दीवाली के खास मौके पर Google Pay ने यूजर्स के लिए आकर्षक कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत Google Pay यूजर्स 1001 रुपये तक का कैशबैक जीत सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को Google Pay पर हर ट्रांजैक्शन के साथ ‘लड्डू’ कलेक्ट करने होंगे। जैसे ही छह प्रकार के लड्डू कलेक्ट हो जाएंगे, यूजर्स तुरंत कैशबैक क्लेम कर सकते हैं।
दीवाली पर Google Pay ने यूजर्स के लिए एक खास कैशबैक कैंपेन पेश किया है, जिसमें 1001 रुपये तक का कैशबैक पाने का मौका है। इस ऑफर में Google Pay पर हर ट्रांजैक्शन के साथ यूजर्स को छह अलग-अलग प्रकार के लड्डू कलेक्ट करने होते हैं। इन सभी लड्डुओं को कलेक्ट कर लेने के बाद, यूजर्स कैशबैक क्लेम कर सकते हैं। यहां हम आपको इस Google Pay के खास कैशबैक ऑफर की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।
Google Pay का दिवाली कैशबैक ऑफर
Google Pay के दीवाली ऑफर के तहत, यूजर्स को 1,001 रुपये तक का कैशबैक पाने का मौका मिल रहा है। इस कैशबैक रेंज 51 रुपये से 1,001 रुपये तक है, जिसे हासिल करने के लिए यूजर्स को छह अलग-अलग लड्डू कलेक्ट करने होंगे। इन लड्डुओं को पाने के लिए यूजर्स को Google Pay पर अधिक से अधिक ट्रांजैक्शन करना होगा, और वे चाहें तो दोस्तों व परिवार से भी लड्डू की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। इस ऑफर के लिए क्वालिफाई करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर है।
लड्डू कैसे प्राप्त करें
गूगल पे के खास दीवाली कैशबैक ऑफर के तहत यूजर्स लड्डू कलेक्ट कर 1,001 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी:
मर्चेंट को UPI पेमेंट (कम से कम ₹100),
मोबाइल रिचार्ज या पोस्टपेड बिल पेमेंट (कम से कम ₹100),
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट (कम से कम ₹3,000),
गिफ्ट कार्ड खरीदारी (कम से कम ₹200)
सभी पेमेंट्स UPI से होने चाहिए। यूजर्स एक बोनस लड्डू के लिए दोस्त या परिवार से भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं। एक ही मर्चेंट को बार-बार पेमेंट या सोना, इन्श्योरेंस, या अमेजन गिफ्ट कार्ड खरीदने पर लड्डू नहीं मिलेंगे।
कैसे क्लेम करें गूगल पे रिवॉर्ड्स
यूजर्स अपने लड्डू कलेक्शन को Google Pay ऐप में आसानी से मॉनिटर कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें होम स्क्रीन पर स्क्रॉल करके “Offers & Rewards” सेक्शन में जाना होगा। यहाँ “Laddoos!” ऑप्शन पर क्लिक करें, जहां वे अपने खाते में उपलब्ध लड्डू की संख्या देख पाएंगे। अधिक लड्डू इकट्ठा करने के लिए, उन्हें विभिन्न ट्रांजैक्शन करने होंगे। जब सभी लड्डू इकट्ठा हो जाएं, तो यूजर्स “Laddoos” सेक्शन में “Claim final reward” पर टैप कर सकते हैं और फिर “Claim reward” पर क्लिक करके अपने रिवार्ड का दावा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें –