OPPO Reno 13 और Reno 13 Pro Launch : जानें फीचर्स

OPPO Reno 13 और Reno 13 Pro Launch : OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro स्मार्टफोन जल्द ही चीन में 25 नवंबर को लॉन्च होने जा रहे हैं। इन नए मॉडल्स की भारत में लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, OPPO Reno 13 सीरीज के ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जनवरी 2025 में पेश किए जा सकते हैं।

OPPO Reno 13 और Reno 13 Pro Launch
OPPO Reno 13 और Reno 13 Pro Launch

OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट चीन में 25 नवंबर तय की गई है। हालांकि, चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लॉन्च से पहले OPPO Reno 13 की कई डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं, जिससे इसकी खूबियों का अंदाजा लगाया जा सकता है। यहां हम आपको इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी साझा कर रहे हैं।

OPPO के आने वाले स्मार्टफोन्स, OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro, के संभावित स्पेसिफिकेशन्स हाल ही में ऑनलाइन सामने आए हैं। ये नए स्मार्टफोन OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro को रिप्लेस करेंगे, जो पिछले साल लॉन्च हुए थे। यहां हम आपके लिए इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स की अब तक लीक हुई डिटेल्स और संभावित फीचर्स की जानकारी साझा कर रहे हैं।

भारत में OPPO Reno 13 सीरीज की लॉन्च डेट कब?

OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro स्मार्टफोन्स के जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स को चीन में 25 नवंबर को पेश किया जाएगा, जिसके बाद इन्हें जनवरी 2025 में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। यह डिवाइसेस पिछले साल के OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro के अपग्रेडेड वर्जन होंगे, जिनमें बेहतर कैमरा क्वालिटी, प्रोसेसिंग पावर, और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। OPPO के इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को लेकर ऑनलाइन कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, जिनसे यूजर्स को इनकी खूबियों का अंदाजा लग सकता है।

OPPO Reno 13 Pro के अनुमानित फीचर्स

OPPO Reno 13 Pro में  6.78-इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रेजोल्यूशन के साथ एक हाई ब्राइटनेस पैनल प्रदान करेगा। पिछले साल के मॉडल के मुकाबले, यह डिस्प्ले अधिक चमकदार होगा। प्रोसेसर की बात करें तो, OPPO Reno 13 Pro में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट होगा, जो स्मार्टफोन के प्रदर्शन को और बेहतर बनाएगा। इसके अलावा, भारत और वैश्विक वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7300-Energy चिपसेट मिलने की संभावना है, जो बेहतर ऊर्जा दक्षता प्रदान करेगा।

OPPO Reno 13 और Reno 13 Pro Launch
OPPO Reno 13 और Reno 13 Pro Launch

OPPO Reno 13 Pro स्मार्टफोन में कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा, साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा, जो 3x जूम सपोर्ट करेगा। सेल्फी के लिए, फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। बैटरी की बात करें तो OPPO Reno 13 Pro में 5,900mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W की वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, इस फोन को IP68/IP69 रेटिंग के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करेगा।

OPPO Reno 13  के अनुमानित फीचर्स

Oppo Reno 13 स्मार्टफोन में 6.59-इंच का डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। बैटरी की बात करें तो इसमें 5600mAh की बैटरी दी जाएगी, जो लंबे समय तक बैकअप प्रदान करेगी। इस स्मार्टफोन में X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर और स्टीरियो स्पीकर्स का सपोर्ट मिलेगा, जो बेहतर ऑडियो और फीडबैक एक्सपीरियंस देंगे। हालांकि, इस फोन के चिपसेट के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कैमरे की बात करें तो Oppo Reno 13 में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जबकि रियर कैमरा सेटअप की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें –

BSNL Wi-Fi Roaming Service : हर घर तक पहुंचेगा हाई-स्पीड इंटरनेट!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!