Pushpa The Rise : Pushpa 2 की रिलीज से पहले म्यूजीशियन देवी श्री प्रसाद का खुलासा

Pushpa The Rise : अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। हाल ही में फिल्म का लेटेस्ट गाना भी लॉन्च किया गया, जिसमें श्रीलीला अपने जबरदस्त डांस मूव्स से डांस फ्लोर पर धमाल मचाती नजर आएंगी। वहीं, काफी समय से खबरें आ रही थीं कि फिल्म के मेकर्स और कंपोजर देवी श्री प्रसाद के बीच अनबन चल रही थी।

Pushpa The Rise
Pushpa The Rise, फोटो क्रेडिट – इंस्टाग्राम @alluarjunonline

अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2: द रूल रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है, और इसे लेकर दर्शकों के बीच पहले ही जबरदस्त बज बना हुआ है। हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने चेन्नई में एक भव्य इवेंट आयोजित कर नए गाने “किसिक” को लॉन्च किया। इस मौके पर अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, श्रीलीला और संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने भी हिस्सा लिया। इवेंट के दौरान, देवी श्री प्रसाद ने सीक्वल पर काम करने के अपने अनुभव और चुनौतियों के बारे में दिलचस्प बातें साझा कीं, जिससे फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया।

देवी श्री प्रसाद का खुलासा

पुष्पा 2 के म्यूजिक को लेकर लंबे समय से म्यूजिशियन देवी श्री प्रसाद और मेकर्स के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए माईथ्री मूवी मेकर्स ने थमन, अजनिश लोकनाथ और सैम सीएस को अप्रोच किया था। इसके अलावा, अजीत की फिल्म ‘गुड बैड अगली’ से भी देवी श्री प्रसाद को रिप्लेस किए जाने की खबरें चर्चा में थीं। हाल ही में हुए इवेंट में देवी श्री प्रसाद ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की और सच्चाई से पर्दा उठाया। उन्होंने अपने अनुभव और मेकर्स के साथ अपने रिश्ते को लेकर विस्तार से बताया।

देवी श्री प्रसाद और मेकर्स के बीच अनबन की चर्चा

देवी श्री प्रसाद ने निर्माताओं के साथ अपनी खटपट को लेकर चल रही अफवाहों पर खुलकर बात की। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि निर्माताओं को उनके काम से प्यार से ज्यादा शिकायतें हैं। मजाकिया अंदाज में इशारा करते हुए देवी ने कहा कि मेकर्स को उनकी देरी से समस्या होती है, जिसकी वजह से उन्हें अन्य कम्पोजर्स से संपर्क करना पड़ता है। यह बयान तब आया जब अफवाहें थीं कि मेकर्स ने “पुष्पा 2” के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए अन्य संगीतकारों को भी अप्रोच किया। देवी ने इन बातों को स्पष्ट करते हुए तंज कसकर अपनी राय जाहिर की।

देवी श्री प्रसाद का मेकर्स पर इशारों में निशाना

देवी श्री प्रसाद ने कहा, “रवि सर, आप मुझे हमेशा दोष देते रहे और कहते रहे कि मैंने गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक को समय पर डिलिवर नहीं किया। मैं जानता हूं कि आप मुझसे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन जहां प्यार होता है, वहां शिकायतें भी होती हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि आपको मुझसे प्यार से कहीं ज्यादा शिकायतें हैं।”

यह भी पढ़ें –

Jio Cinema Ipl Auction : IPL ऑक्शन का जोश, जियोसिनेमा की सेवा हुई बाधित

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!