Honda Cars Discounts 2024 : Honda की गाड़ियों पर साल के अंत में बंपर छूट!

Honda Cars Discounts 2024 : दिसंबर 2024 में Honda Cars अपने ग्राहकों के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है। इन ऑफर्स में Honda City, Honda Elevate, Honda City Hybrid और सेकंड-जेनरेशन Honda Amaze जैसे पॉपुलर मॉडल्स शामिल हैं। खासतौर पर Honda City की 5th जनरेशन पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। आइए, जानें इस साल के अंत में Honda के इन मॉडल्स पर कितनी बड़ी बचत का मौका मिल रहा है।

Honda Cars Discounts 2024
Honda Cars Discounts 2024

2024 का आखिरी महीना ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स लेकर आया है। कई कार निर्माता कंपनियों ने साल के अंत में अपनी कारों पर बंपर छूट की पेशकश की है। Honda Cars ने भी दिसंबर 2024 में अपनी पॉपुलर कारों जैसे Honda City, Honda Elevate, Honda City Hybrid और सेकंड-जेनरेशन Honda Amaze पर आकर्षक डिस्काउंट उपलब्ध कराया है। आइए, जानें इन गाड़ियों पर कितना बड़ा ऑफर मिल रहा है और कैसे आप इस साल के अंत में बचत कर सकते हैं।

Honda Cars Discounts 2024 : होंडा सिटी हाइब्रिड ऑफर्स

होंडा सिटी हाइब्रिड पर धमाकेदार ऑफर: दोनों वेरिएंट्स पर 90,000 रुपये तक की छूट. भारत में होंडा सिटी हाइब्रिड की एक्स-शोरूम कीमत 19 लाख रुपये से शुरू होकर 20.55 लाख रुपये तक जाती है।

दूसरी जनरेशन होंडा अमेज ऑफर

होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अमेज की तीसरी जनरेशन लॉन्च की है। इसी के साथ, सेकंड-जेनरेशन अमेज पर भी कंपनी शानदार ऑफर्स दे रही है। सब-4 मीटर सेडान अमेज के टॉप VX वेरिएंट पर कुल 1.12 लाख रुपये तक की छूट उपलब्ध है। वहीं, इसके बेस वेरिएंट E पर 62,000 रुपये और मिड वेरिएंट S पर 72,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेकंड-जेन अमेज की कीमत 7.05 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

होंडा एलिवेट ऑफर्स 2024

दिसंबर 2024 में होंडा अपनी पॉपुलर SUV एलिवेट पर शानदार छूट दे रही है। टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर 95,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि अन्य वेरिएंट्स पर 75,000 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध है। इसके साथ ही, लिमिटेड रन एपेक्स एडिशन पर भी 65,000 रुपये तक की बचत का मौका है। होंडा एलिवेट की एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से शुरू होकर 16.43 लाख रुपये तक जाती है।

Fifth-Gen Honda City offers

होंडा सिटी के टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर दिसंबर 2024 में 1.14 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। यह ऑफर होंडा के अन्य मॉडलों की तुलना में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, कंपनी होंडा सिटी के बाकी वेरिएंट्स पर 94,000 रुपये तक की छूट दे रही है। भारत में होंडा सिटी की एक्स-शोरूम कीमत 11.82 लाख रुपये से लेकर 16.35 लाख रुपये तक है।

यह भी पढ़ें –

Mahindra Electric SUV BE 6e का नाम बदला, जानें वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!