Mahindra Electric SUV BE 6e का नाम बदला, जानें वजह

Mahindra Electric SUV : महिंद्रा ने अपनी हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6E का नाम बदलकर अब BE 6 कर दिया है। इसमें ‘E’ को हटाने का निर्णय कंपनी ने तब लिया, जब इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली हाई कोर्ट में ट्रेडमार्क उल्लंघन का मामला दायर किया। महिंद्रा का कहना है कि उन्होंने पहले ही इस ट्रेडमार्क के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट में जारी मुकदमे के बाद यह कदम उठाना पड़ा।

Mahindra Electric SUV
Mahindra Electric SUV

इंडिगो ने नवंबर 2024 में महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUV BE 6e के ‘6E’ नाम पर मुकदमा दायर किया था। इसके बाद महिंद्रा ने इंडिगो के दावों पर अपना पक्ष स्पष्ट किया। अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम बदलकर Mahindra BE 6 कर दिया है। हालांकि, महिंद्रा ने यह स्पष्ट किया है कि वह इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ मुकदमा जारी रखेगी, ताकि BE 6e नाम को सुरक्षित रखा जा सके।

महिंद्रा ने जारी किया बयान

महिंद्रा ने अपने बयान में कहा कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक ओरिजिन SUV पोर्टफोलियो के तहत “BE 6e” नाम के लिए क्लास 12 (वाहन) के तहत ट्रेडमार्क पंजीकरण के लिए आवेदन किया था। महिंद्रा का “BE” ट्रेडमार्क पहले से ही क्लास 12 में पंजीकृत है और यह ब्रांड के “जन्मजात इलेक्ट्रिक” प्लेटफ़ॉर्म को दर्शाता है। हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने BE 6e नाम के उपयोग पर आपत्ति जताई थी। महिंद्रा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उनका साइन “BE 6e” है, न कि इंडिगो के उड़ान कोड “6E”, जो एयरलाइन के लिए विशेष है, और दोनों में कोई भ्रम की संभावना नहीं है।

कंपनी ने किया नाम परिवर्तन

महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6e का नाम बदलकर BE 6 कर दिया है। कंपनी ने इस बदलाव के साथ यह भी स्पष्ट किया है कि वह इंडिगो के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी ताकि BE 6e ट्रेडमार्क को सुरक्षित रखा जा सके।

Mahindra BE 6 के प्रमुख फीचर्स

महिंद्रा BE 6 कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे EV स्पेशल BE उप-ब्रांड के तहत विकसित किया गया है। इस वाहन में डुअल डिजिटल डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन एसी, और डुअल वायरलेस फोन चार्जर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी-बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले, सात एयरबैग और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी शामिल हैं।

बैटरी पैक के मामले में, Mahindra BE 6 में 59 kWh और 79 kWh की दो बैटरी यूनिट्स दी गई हैं। इसके अलावा, सिंगल-मोटर, रियर-व्हील ड्राइव (RWD) सेटअप के दो अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन भी उपलब्ध हैं। कंपनी का दावा है कि छोटे बैटरी पैक के साथ वाहन को एक बार चार्ज करने पर 535 किमी की रेंज मिलेगी, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ यह रेंज बढ़कर 682 किमी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें –

Winter Car Care : ठंड में कार बैटरी के लिए 5 जरूरी टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!